ताजातरीनराजस्थान

हरेक मत अनमोल, मतदान अवश्य करें – जिला निर्वाचन अधिकारी

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सभागार में समारोहपूर्वक मनाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने कहा कि इस दिवस का मुख्य उद्ेश्य विशेषतः नवपंजीकृत मतदाताओं एवं अन्य सभी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करना है। अतः सभी अपने मत का मूल्य समझें और मतदान अवश्य करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अवसर पर मतदाता शपथ दिलाई तथा निर्वाचन संबंधित श्रेष्ठ कार्य निष्पादन के लिए कार्मिकों का सम्मान किया। साथ ही नवपंजीकृत मतदाताओं का अभिनंदन भी किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने सम्बोधन में इस बार के मतदाता दिवस की थीम ‘सशक्त, सतर्क सुरक्षित और जागरूक‘ मतदाता को समझाते हुए मतदाताओं का आह्वान किया कि वे अपने सशक्त मताधिकार की भागीदारी से लोकतंत्र को और मजबूती दें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अवसर पर राज्य स्तर पर सम्मानित हिंडौली के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मुकेश चैधरी को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान किया। मुकेश चैधरी ने मतदाता सूचियों संबंधित विभिन्न प्रक्रियाएं समयबद्धता से पूर्ण करने के साथ ही सूचियों को त्रुटिरहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनके अलावा निर्वाचन संबंधी विभिन्न कार्यों के प्रभावी निष्पादन के लिए कार्मिकों का सम्मान किया गया।
उपजिला निर्वाचन अधिकरी ए.यू.खान ने निर्वाचन अधिकारी के संदेश का पठन किया तथा कहा की मतदाता दिवस पर सभी मतदाता जागरूक होकर निर्भीक मतदान के लिए आगे आएं तथा संकल्प लें कि कोई वोट ना छूटे। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बूंदी कैलाश गुर्जर ने अभार व्यक्त किया। तहसीलदार बूंदी लक्ष्मीनारायण प्रजापति, नायाब तहसीलदार प्रीतम मीणा मौजूद रहे। संचालन खुमान सिंह ने किया।
इनका हुआ सम्मान
अतिरिक्त परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा खुमान सिंह चैहान, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश राठौर, कनिष्ठ लेखाकार सुरेश कुमार मीणा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बिरधीलाल, सूचना सहायक रवि बुनकर, कनिष्ठ लेखाकार महेन्द्र कुमार वर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी शिवराज गोचर सम्मानित हुए।
इसी प्रकार नवप्रभात दुबे सुपरवाईजर, अशोक कुमार जैन सुपरवाईजर, कल्याणलाल गुर्जर बीएलओ, पवनकुमार शर्मा बीएलओ, उत्कर्ष गुप्ता सुपरवाईजर, सुरेशचन्द्र सुपरवाईजर, लक्ष्मीचन्द प्रजापत बीएलओ, राजेन्द्रकुमार जैन बीएलओ, गिरिराज मालव अध्यापक बीएलओ, मुकेशकुमार सुपरवाईजर, मूलशंकर शर्मा सुपरवाईजर, हरिशंकर चित्तोड़ा अध्यापक को सम्मानित किया गया।
इन्हांेने भी ली मतदाता शपथ
जिले में विभिन्न कार्यालयों में मतदाता शपथ ली गई। जिसमें बिना किसी प्रलोभन के निर्भीक मतदान करने का संकल्प लिया गया।