मध्य प्रदेशश्योपुर

जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक आयोजित District Cow Husbandry and Livestock Promotion Committee meeting organized

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई, बैठक में सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, समिति के उपाध्यक्ष  हरेन्द्र सिंह राजावत, एसडीएम   मनोज गढवाल, कराहल  लोकेन्द्र सरल, उप संचालक पशु पालन डॉ सुभाष बाबू दौहरे, सीएमओ नगरपालिका  सतीश मटसेनिया, ढोढर गौशाला के संचालक  अजय शर्मा आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर  शिवम वर्मा ने बैठक के दौरान निर्देश दिये कि मनरेगा अतंर्गत निर्मित जो गौशालाएं असंचालित है, उन्हें संचालित कराने की कार्यवाही की जायें तथा सभी गौशालाओं का संचालन व्यवस्थित तरीके से किया जायें। बैठक में समिति के उपाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह राजावत द्वारा कराहल में नवीन गौशाला बनाये जाने का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर कलेक्टर  शिवम वर्मा द्वारा एसडीएम  लोकेन्द्र सरल को उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिये गये।

जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक आयोजित District Cow Husbandry and Livestock Promotion Committee meeting organized

बैठक में शासकीय एवं निजी गौशालाओं के लिए चारा-भूसा हेतु गत 04 माह की प्राप्त आर्थिक सहायता राशि का वितरण हेतु अनुमोदन किया गया। समिति के सचिव एवं उप संचालक पशु पालन डॉ सुभाष बाबू दौहरे ने बताया कि निजी गौशालाओ के लिए 93.65 लाख तथा शासकीय गौशालाओं के लिए 16.78 लाख रूपये की राशि प्राप्त हुई है, जिले में मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना अंतर्गत मनरेगा से निर्मित 16 गौशालाए है तथा 07 निजी गौशालाएं है।