मध्य प्रदेशश्योपुर

नशा मुक्त अभियान अंतर्गत परिचर्चा, वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित Discussion, debate competition organized under drug free campaign

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>युवाओं द्वारा जागरूकता तथा कानूनी उपाय एवं उचित शिक्षा के माध्यम से नशे की प्रवृति को रोका जा सकता है। पंचायतीराज संस्थाओं तथा स्वयंसेवी संगठन की इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका है। हम सभी का दायित्व है कि स्वस्थ समाज की रचना के लिए युवा पीढ़ी को नशा से दूर रखा जाये, जिससे परिवार, समाज तथा देश खुशहाल हो सके।

नशा मुक्त अभियान अंतर्गत परिचर्चा, वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित Discussion, debate competition organized under drug free campaign

उक्त उद्बोधन रासेयो जिला संगठक डॉ ओपी शर्मा ने नशा उन्मूलन सप्ताह में आयोजित परिचर्चा में व्यक्त किए। पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ एसडी राठौर के निर्देशन में आयोजित परिचर्चा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान छात्रा विशाखा नागर, द्वितीय स्थान छात्र जतिन शिवहरे, तृतीय स्थान छात्र राधावल्लभ मीणा ने प्राप्त किया। वही नशामुक्त अभियान पर आधारित वादविवाद प्रतियोगिता के पक्ष में छात्र राधावल्लभ मीणा ने प्रथम, छात्रा रीना मीणा ने द्वितीय एवं छात्र पुरुषोत्तम मीणा ने तृतीय तथा प्रतियोगिता के विपक्ष में छात्रा महिमा तोमर ने प्रथम, छात्र जतिन शिवहरे ने द्वितीय एवं छात्रा विशाखा नागर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी पीसी एक्का, प्रो ज्योति शुक्ला, डॉ सरलेश कौशल, डॉ रमेश भारद्वाज, डॉ सुभाष चन्द्र, डॉ एसएन शर्मा का विशेष सहयोग रहा। अंत मे कार्यक्रम अधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

11 अक्टूबर को होगा महाकाल लोक का लोकार्पण-प्रधानमंत्री करेंगे शिरक्त।Mahakal Lok will be inaugurated on October 11 – Prime Minister will attend