राजस्थान

मधुमेह व चर्म रोग शिविर का आयोजन, 71 रोगी हुए लाभान्वित Diabetes and skin disease camp organized, 71 patients benefited

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा आज मधुमेह एवम् चर्म रोग शिविर का आयोजन कर 71 रोगियों को चिकित्सा एवं परामर्श दिया गया। पंडित बृजसुंदर शर्मा सामान्य चिकित्सालय परिसर में स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय एक छत में आयोजित इस शिविर का शुभारंभ समाजसेवी व वरिष्ठ आरोग्य समिति के सदस्य के. सी. वर्मा द्वारा किया गया।

मधुमेह व चर्म रोग शिविर का आयोजन, 71 रोगी हुए लाभान्वित Diabetes and skin disease camp organized, 71 patients benefited

इस मौके पर बोलते हुए के. सी. वर्मा ने कहा कि हर महीने ऐसे शिविर होने से रोगियों का नियमित जांचे हो रही हैं और रोगियों को बीमारी मे आराम भी मिल रहा है। शिविर का अवलोकन करते हुए उपनिदेशक डॉ.हेमंत कुमार शर्मा ने मरीजों की संख्या देखकर प्रसन्नता जाहिर की। शिविर प्रभारी डॉ. सुभाष शर्मा ने बताया कि शिविर में 71 रोगियों की चिकित्सा एवम् परामर्श दिया गया। शिविर में डॉ. विजया जैन, डॉ. नरेंद्र कुमार ने डायबटीज व त्वचा संबंधी बीमारियों का इलाज किया और उससे बचने के उपाय बताए। शिविर मे महावीर मीना कंपाउंडर,रेखा शर्मा नर्स, व त्रिलोक चंद,ब्रम्हानंद ने सेवाएं प्रदान की। शिविर में रोगियों को फार्मेसी एम पी आई एल कंपनी द्वारा निशुल्क औषधियां चिकित्सालय से उपलब्ध कराई गई।