ताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

खाद्य विभाग द्वारा विभाग के अधिकारी नहीं दे सके जबाब लगे रहे दरवाजे खाद्य विभाग के किसान खड़े रहे बहार

खरीदी केंद्र पर नहीं हो रही तुलाई किसान 8 दिन से हैं परेशान, किसानों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

 

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>> नवीन कलेक्ट्रेट में सोमवार किसानो के द्वारा गेहू खरीदी केंद्र पर तुलाई नहीं होने के कारण हो रहे नुक्सान के चलते कलेक्टर संजय कुमार को ज्ञापन दिया।

जानकारी के मुताबिक इस वक़्त दतिया कलेक्टर ने बारिश के चलते तुलाई बंद करा दी थी। लेकिन मौसम साफ है फिर भी तुलाई नहीं हुई प्रारंभ जिससे किसानो को हो रहे नुक्सान के चलते किसानो ने दिया ज्ञापन तो कलेक्टर ने फ़ूड विभाग में जाने को किसानो को कहा जब किसान फ़ूड विभाग पहुंचे तो अधिकारी नहीं दे सके सकारात्मक जबाब!

खाद्य विभाग का रहा दरवाजा बंद संबंधित अधिकारी नहीं आए निकलकर बाहर हो रहे हैं। वही कलेक्टर ने किसानों को आश्वासन दिया कि गेहूं सभी का ख़रीदा जाएगा किसी को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

ज्ञापन सौंपा वाले एडवोकेट अभिषेक काकोरी, समाजसेवी राजू राजा परमार, सोनू भार्गव, रामवीर दांगी, अकोला ,मयंक मिश्रा, रोहित पाठक, भरत पाल,बडोंनकला राजेश पाल, आकाश, श्रेयांशी आदि किसान भाई उपस्थित रहे