मध्य प्रदेश

गैस पीड़ितों को सरकार द्वारा अतिरिक्त मुआवजा देने की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रदर्शन Demonstration of the Communist Party of India demanding additional compensation by the government to the gas victims

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भोपाल के गैस पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवजा अब केन्द्र सरकार द्वारा ही देने की मांग को लेकर 17 मार्च 2023 को स्थानीय इतवारा क्षेत्र में प्रदर्शन किया।भोपाल के लाखों गैस पीड़ितों के हस्ताक्षर का ज्ञापन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा ।भाकपा द्वारा गैस पीड़ितों का हस्ताक्षर अभियान आगामी 23 मार्च महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस से शुरू किया जायेगा ।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने तत्संबंधी घोषणा इतवारा क्षेत्र में भाकपा के प्रदर्शन के अवसर पर की ।भाकपा नेता कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि ” केन्द्र सरकार ने भोपाल के गैस पीड़ितों के साथ विश्वासघात किया है।

गैस पीड़ितों को सरकार द्वारा अतिरिक्त मुआवजा देने की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रदर्शन Demonstration of the Communist Party of India demanding additional compensation by the government to the gas victims

सुप्रीम कोर्ट में तर्क संगत समुचित जानकारी नहीं देने और गैस पीड़ितों का पक्ष प्रभावी रूप से प्रस्तुत नहीं करने के कारण ही सुप्रीम कोर्ट में गैस पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवजा देने की मांग खारिज हुई है।इस स्थिति के लिए केन्द्र सरकार जिम्मेदार है।सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती ।रिजर्व बैंक में गैस पीड़ितों के लिए 50 करोड़ रूपए की राशि सुरक्षित है।अब तो इसका ब्याज भी एक बड़ी राशि है ।इस राशि को सिर्फ गैस पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवजा देने के लिए ही खर्च किया जाए ।लेकिन यह राशि भी ऊंट के मुंह में जीरा देने के समान है। केन्द्र सरकार द्वारा अपने फंड से भोपाल के सभी गैस पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवजा दिया जाए,और सभी गैस पीड़ितों तथा उनके परिवारजनों के आजीवन निः में इलाज की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाए। ”
भाकपा के प्रदर्शन के दौरान ” गैस पीड़ितों को न्याय दो ” , ” गैस पीड़ितों के साथ विश्वासघात बंद करो ” , ” सरकार की लापरवाही का खामियाजा गैस पीड़ितों को क्यों ? ” ,” इंकलाब ज़िंदाबाद ” ,” पूंजीवाद मुर्दाबाद ” ,” साम्राज्यवाद मुर्दाबाद ” की जोरदार नारेबाजी की गई।भाकपा के प्रदर्शन को भाकपा जिला सचिव कॉमरेड ए एच सिद्दीकी ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर भाकपा नेता मुन्ने खां,फिदा हुसैन,नवाब उद्दीन,हबीब कुरेशी ,जब्बार खां, बी पी मिश्रा,सईद खां,जलाल भाई, महेश ,मोहम्मद अजीज ,असलम ,नरेश ,लियाकत , रियाज़,सरवन अमर सिंह,नफीस देवीलाल ,शेर सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक सम्मिलित हुए।