आम मुद्देदतियामध्य प्रदेश

मकानों के बीच से निकाली जा रही हाईटेशन लाइन रोके जाने की मांग

मकानों के बीच से निकाली जा रही हाईटेशन लाइन रोके जाने की मांग
—————————————-
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से पांडे जी बाग मोहल्ला वासियों ने लगाई गुहार
—————————————-

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>> जिले में इन दिनों शहर में भू माफियाओं द्वारा मकानों के बीच से हाईटेंशन लाइन निकाले जाने से हैरान और परेशान हैं जिससे मोहल्ले वासियों को खतरे की घंटी बची हुई दिखाई दे रही है मामला दतिया शहर के पांडे जी का बाग गली नंबर 1 के मोहल्ले वासियों का है जहां पर मकानों के बीच पर हाईटेंशन लाइन के खंभे गाड़े जा रहे हैं। जिसको लेकर मोहल्ले वासियों ने शनिवार के दिन देश के गृहमंत्री डॉ मिश्रा से अपनी फरियाद सुनाते हुए हाईटेंशन लाइन रोके जाने की मांग की है जानकारी के अनुसार शनिवार के दिन पांडे जी का बाग गली नंबर 1 होली क्रॉस स्कूल के पास निवासरत मोहल्ले वासियों ने गृह मंत्री के निवास पर पहुंचकर उनको आवेदन देते हुए अपनी फरियाद सुनाते हुए कहा कि मोहल्ले के बीच बसे मकानों के बीच से भू माफिया गुरमुख तुलसानी राजेश नोगरईया प्लॉटिंग करने के लिए हाईटेंशन लाइन निकाली जा रही है।

 

उन्होंने विद्युत कर्मचारियों से भी सांठगांठ कर ली है भू माफिया के इशारे पर बने हुए मकानों के अंदर से हाईटेंशन लाइन निकाली जा रही है जिससे भविष्य में कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है मकानों के बीच से निकाली जा रही हाईटेंशन लाइन को तत्काल रोका जाने की मांग की मंत्री जी से गुहार लगाने वालों में राजेंद्र दुबे चतुर सिंह,यादव सुरेंद्र सिंह विवेक सोनी, भगवत, पाठक शिवकुमार, सतीश शर्मा, मुकेश तिवारी, मकरंद भदोरिया ,भानु राजपूत, रामकुमार तिवारी, सत्यम सक्सेना, अरविंद सक्सैना, हेमंत श्रीवास्तव, अनमोल नायक, मनोज तिवारी, हरिमोहन शर्मा, श्रीमती सहोदरा वर्मा, पीयूष दुबे, मुकेश तिवारी, विजय सिंह परिहार, ध्रुव श्रीवास्तव, प्रमोद कोटिया, नीरज श्रीवास्तव उपस्थित रहे