जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उपविजेता रही देलुन्दा स्कूल की टीम
बून्दी.Krishnakantrathore/ @www.rubarunews.com>> रामगंज बालाजी में आयोजित हुई 68 वी जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देलून्दा उपविजेता रहा।
शारीरिक शिक्षक व कोच महावीर सिंह हाडा ने बताया कि शिव गोचर ,सुरज प्रजापत मुनेश मीणा ने स्वर्ण पदक व साबिर मोहम्मद, यस जैन, रोहित, खुशबू, पूजा समीक्षा ने रजत व अनिल,दिलखुश एकता ने कांस्य पदक जीतने पर विधालय प्राचार्य मोतीलाल व उपाचार्य अर्पणा मेहता सहित समस्त स्टाफ वह ग्रामीणों ने कोच व बॉक्सरों को शुभकामनाएं देते हुए अभिनन्दन किया।