TOP STORIESदतियामध्य प्रदेश

स्वास्थ्य एवं शिक्षा के मामले में दतिया आत्म निर्भर बन रहा है – मंत्री डॉ. मिश्र Datia is becoming self-dependent in terms of health and education – Minister Dr. Mishra

दतिया.Desk/ @www.rubarunews.com>> दतिया स्वास्थ्य एवं शिक्षा के मामले में आत्म निर्भर बनता जा रहा है। मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि दतिया के नौनेर में 365 करोड़ की लागत से बैटनरी एवं फिसरीज कॉलेज का काम भी तेजी से चल रह है। इसी प्रकार दतिया में लॉ कॉलेज का भवन भी पूर्णतः पर है। पुलिस ट्रेनिग स्कूल के माध्यम से भी लोगों को रोजगार के अवसर बढ़ेगे। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र शनिवार को गहोई समाज द्वारा 41वें नेत्र परीक्षण शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकिशोर नगरिया ने की। गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने नेत्र शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में दतिया आत्म निर्भर बनता जा रहा है।

स्वास्थ्य एवं शिक्षा के मामले में दतिया आत्म निर्भर बन रहा है – मंत्री डॉ. मिश्र Datia is becoming self-dependent in terms of health and education – Minister Dr. Mishra

उन्होंने कहा कि दतिया में मेडीकल कॉलेज शुरू होने से कोरोनाकाल में दतिया सहित प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर के मरीजों को उपचार की सुविधा प्रदाय की गई और यहां से सभी मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर वापिस पहुंचे। इसी प्रकार शिक्षा के मामले में भी दतिया आत्म निर्भर हो रहा है। यहां पर बैटनरी कॉलेज, फिसरीज कॉलेज, पुलिस ट्रेनिग स्कूल की सुविधा भी जिले के लोगों को मिलेगी। उन्होंने कहा कि गहोई समाज द्वारा निरंतर 41 वर्षो से अखंड ज्योति के रूप मंे नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कर मानव सेवा का गहोई समाज द्वारा अनुकरणीय कार्य किया है। लगातार शिविर के आयोजन से भी गहोई समाज का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने लोगों से स्वस्थ्य रहने हेतु अपनी प्राचीन संस्कृति एवं अपनी परम्पराओं को अपनाने के साथ-साथ जीवन शैली में बदलाव लाने का आग्रह किया। कार्यक्रम के शुरू में स्वागत भाषण डॉ. राहुल चऊदा ने किया। कार्यक्रम को  नाहर सिंह यादव ने भी संबोधित किया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद दतिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि  प्रशांत ढेंगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि  योगेश सक्सैना, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि  घीरू दांगी, पूर्व विधायक  प्रदीप अग्रवाल, डॉ. आरपी नीखरा,  गिन्नी राजा परमार, श्रीमती रचना सांवला,  रामशरण रूसिया,  शंकर सहाय सेठ, डॉ. महेन्द्र चऊदा, राकेश रूसिया,  संतोष कटारे, डॉ. महेन्द्र मित्तल, मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. दिनेश उदैनिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ. आरबी कुरेले, जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ. केसी राठौर सहित चिकित्सकगण, गहोई समाज एवं नेत्र शिविर आयोजन समिति के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।