राजस्थान

डांडी यात्रा कार्यक्रम सम्पन्न

बून्दी KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में दाण्डी मार्च के समापन दिवस पर गांधीवादी व स्वयंसेवी संस्थाओं का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन दाण्डी मार्च की वर्तमान में प्रासंगिकता विषय पर मुख्यमंत्री  से ऑनलाइन संवाद में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति बून्दी के जिला संयोजक राजकुमार माथुर, उपखंड अधिकारी कैलाश गुर्जर, सह संयोजक दीपक शर्मा, ब्लॉक संयोजक ओम तम्बोली, गांधीवादी चिंतक शिफाउल हक एडवोकेट, युवा समन्वयक एडवोकेट अबरार मोहम्मद गांधीवादी चिंतक एडवोकेट वैभवराज, करण सिंह ने राजीवगांधी सेवा केंद्र में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लिया।




डांडी यात्रा का समापन समारोह कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बून्दी में  आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक राजकुमार माथुर ने की। उन्होंने गांधी दर्शन एवं गांधीजी के विचारों पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने गांधी जी के जीवन पर प्रकाष डालते हुये उनके द्वारा अहिंसावाद के सिद्वान्तांे पर बल दिया। गंाधी जी के विचारों को आत्मसात् करने पर जोर दिया। व्याख्याता डा0 विकास शर्मा ने गांधी दर्शन के विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डाला।




इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहायक निदेषक जे0पी0 चांवरिया महिला एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक भैरू प्रकाष नागर , जिला खेल अधिकारी वाई0बी0 सिंह, अति0 जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश गोस्वामी, स्काउट के मुख्य कार्यकारी गिरिराज गर्ग आदि मौजूद रहें।