क्राइम

सायबर सेल ने 3 लाख कीमत के गुम हुए मोबाइल बरामद कर मालिकों को सुपुर्द किए

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>> पुलिस अधीक्षक अमन सिहं राठौड़ द्वारा गुम मोबाइल आवेदनों के निराकरण एवं मोबाइलों की रिकवरी हेतु जारी निर्देशों के पालन में एएसपी कमल मौर्य के मार्गदर्शन में सायबर सैल प्रभारी नरेन्द्र सिहं परिहार के नेतृत्व में सायबर सैल टीम ने दतिया शहर व आस-पास के थाना क्षेत्रांतर्गत गुमने वाले 20 एंड्रॉयड मोबाइल कीमती करीव (3 लाख) रुपये के खोजकर रिकवरी किये। जिनमें रेडमी नोट 7. रेडमी नोट 8, रेडमी, रियलमी, वीवो, ओप्पो, एमआई, माइक्रोमैक्स, सैमसंग, ऑनर आदि कंपनी व मोडल के मोवाइल रिकबरी किये गये।

उक्त मोबाइल के आवेदकों का विवरण निम्न है.
1. राजेश सोनी राजघाट कॉलोनी दतिया 2. नीतु पाल चूनागर फाटक दतिया 3. राजकुमार पासी दिनारा रोड दतिया 4. मोनु कुशवाह दतिया 5: किशोरी सरन दतिया 6. शिवम ठाकुर दतिया 7. नाजिव अली साहनी मोहल्ला दतिया 8. अक्क्षेस श्रीवास्तव दतिया 9. संदीप गुप्ता गहोई कॉलोनी दतिया 10. दीपक सारस छोटा बाजार दतिया 11. प्रफुल्ल लकड़ा हनुमान गढी दतिया 12. राजेन्द्र सक्सेना पकौडिया महादेव दतिया 13. सुधीर गौतम हनुमान गढी दतिया 14. प्रवीण सेन शिवगिरि मार्ग दतिया 15. पवन लाल दतिया 16. राघवेन्द्र पुरानी जेल दतिया 17. श्रीकांत बडोखरी दतिया 18. राजेन्द्र दतिया 19. विश्वनाथ भाण्डेर दतिया 20. छत्रपाल सिंह यादव पुलिस लाइन दतिया।

खोजे गये उक्त एन्ड्रॉयड मोबाइल एसपी अमन सिंह राठौड़ द्वारा मोबाइल मालिकों / आवेदकों को सुपुर्द किये गये। मोबाइल मिलने से आवेदकों के चेहरे पर खुशी नजर आई। मेहनत एवं लगन से उक्त मोबाइलों की रिकवरी मे उनि नरेन्द्र सिहं परिहार प्रभारी सायबर सेल आर. अनिल बगरैया, आर. शुभम यादव, आर. प्रवेन्द्र यादव, आर. दीपेश भार्गव, आर. अभिषेक जाट,आर. रविन्द्र भदौरिया का सराहनीय योगदान रहा।