ताजातरीनराजस्थान

सीईओ के नेतृत्व में पंचायतीराज कार्मिकों का हुआ कोरोना टीकाकरण

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने बुधवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार के नेतृत्व में सामूहिक रूप से कोरोना वेक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महेन्द्र कुमार त्रिपाठी तथा बूंदी ब्लाॅक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुष्पचंद मीणा की देखरेख में उत्साह से कोरोना का टीका लगवाया।

जिला परिषद टीम के साथ सीईओ प्रतिहार प्रातः 10 बजे कोरोना जागरूकता नारों का उद्घोष करते हुए रवाना होकर सामान्य चिकित्सालय बून्दी के वेक्सीनेशन सेंटर पहुंचे तथा पंक्तीबद्ध होकर कोरोना का टीका लगवाया। इस दौरान सीईओ प्रतिहार ने कहा कि काॅरोना को हराने के लिए हमे सरकार की मंशानुरूप कार्य करना चाहिए। सभी को साॅशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। वेक्सीनेटर शकुन्तला गौचर ने टीकाकरण किया तथा आॅब्जर्वर रामदयाल प्रजापत ने देखरेख की।

इस दौरान नरेगा के अधिशाषी अभियंता प्रियव्रत सिंह, एक्सईएन इंजिनियरिंग जितेन्द्र कुमार न्याती, एक्सईएन सिचाई छगेन्द्र कुमार कुसुम, परियोजना अधिकारी लेखा बृजमोहन मीणा, लेखाधिकारी शिव कुमार शर्मा व रामनारायण मीणा, पंचायत समिति बूंदी की विकास अधिकारी जगजीवन कौर , सहायक अभियंता सीडी हितेन्द्र कुमार मेहरा, एईएन विजय कुमार हुम्मड़, सहायक विकास अधिकारी बंशीलाल मीणा आदि मौजूद रहे।

पंचायतराज कार्मकों को लगाई वैक्सीन
फ्रंटलाइन वारियर्स के कोविड-19 टीकाकरण के अंतर्गत बुधवार को पंचायती राज कार्मिकों का टीकाकरण किया गया। इसमें पंजीकरण के आधार पर 749 व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। जिसके विरुद्ध 845 कार्मिकों ने टीकाकरण कराया। इसमें जिले की
उपलब्धि 112.82 प्रतिशत रही।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने टीकाकरण करवा कर अपने विभाग के टीकाकरण की शुरुआत की।
उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता के निर्देशन में अब तक आयोजित टीकाकरण के सभी चरणों में बूंदी जिला प्रदेश में शीर्ष पर रहा है।
गुरुवार को अब तक हुए विभागों के टीकाकरण से वंचित रहे कार्मिकों का टीकाकरण किया जाएगा।