कोरोनॉताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

कोविड सहायता केंद्रों पर जन अभियान परिषद दल द्वारा सहयोगात्मक निगरानी की गई

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>> कोविड सहायता केंद्रों पर जन अभियान परिषद दल द्वारा सहयोगात्मक निगरानी की गई। किल कोरोना अभियान के तहत कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशन में संचालित कोविड सहायता केन्द्रों में बुखार, सर्दी, खांसी एवं सांस लेने में तकलीफ लक्षण पाए जाने वाले रोगियों का आवश्यक परीक्षण करने एवं आवश्यकता होने और उन्हें परीक्षण हेतु फीवर क्लिनिक पर रैफर करने के लिए सहायता केंद्रों पर नियुक्त एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व जन अभियान परिषद द्वारा मैं कोरोना वॉलेंटियर ने उपस्थित रहकर निर्देशित सेवाएं प्रदान की गई।

जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक मुनेंद्र शेजवार, धर्मेंद्र सिंह, स्वदेश ग्रामोत्थान समिति के संचालक व पीएलवी रामजीशरण राय, समाजसेवी श्वेता गोरे, पुनीत टिलवानी सहित दल ने सहायता केंद्रों पर भ्रमण कर सहयोगात्मक निगरानी करते हुए आवश्यक सुझाव दिए।

 

कोविड सहायता केंद्र वार्ड क्रमांक 35 हाई स्कूल सिविल लाइन दतिया पर एएनएम पुष्पा श्रीवास्तव, वोलेंटियर सरदार सिंह गुर्जर, शिवम बघेल, कोविड सहायता केंद्र वार्ड क्रमांक 34 नवीन प्राथमिक शाला स्टेशन रोड दतिया में बबिता आशा कार्यकर्ता, बृजेश दुबे शिक्षक, वोलेंटियर आयुष राय व रवि बघेल, कोविड सहायता केंद्र वार्ड क्रमांक 36 में डाइट सिविल लाइन दतिया में एएनएम सविता त्रिपाठी, मनीराम अहिरवार शिक्षक द्वारा अपनी सेवाएं देते हुए समुदाय को कोविड गाइडलाइंस पालन करने की अपील की। उक्त जानकारी मुनेंद्र शेजवार जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद दतिया ने दी।आ