राजस्थान

संविदा कार्मिकों ने लेखा सहायक के पदों पर समायोजन करने की राज्य सरकार से की मांग

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- – महात्मा गांधी नरेगा लेखा सहायक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुधाकर जैन ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजकर सरकार की बजट घोषणा 2019 अनुरूप कार्यवाही करते हुए नरेगा लेखा सहायकों को नियमित/समयोजन करने का निवेदन किया है।

उन्होंने बताया कि सरकार की बजट घोषणा 2019 में पंचायतीराज विभाग के 900 लेखा सहायक के पदो पर वर्तमान में कार्यरत संविदा लेखा सहायक कार्मिकों का नियमित/समायोजन किया जाना था। किन्तु विभागीय स्तर से अभी तक बजट घोषणा पर न्यायोचित कार्यवाही नहीं की है जिसके राजस्थान के लेखा सहायक ठगा सा महसूस कर रहे है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के समय पंचायतीराज विभाग राजस्थान द्वारा वर्ष 2013 में महात्मा गाॅंधी नरेगा योजनान्तर्गत संविदा पर कार्यरत लेखा सहायक के नियमितिकरण हेतु योग्यता व बोनस अंक का लाभ देते हुए एकाउन्ट असिसटेन्ट के 1870 पदों पर विज्ञप्ति जारी कर भर्ती निकाली गई थी जिसे बाद में अकारण ही प्रत्याहरित ;ॅपजीकतंूद्ध कर स्वीकृत पदों को ज्ञमचज पद ंइमलंदबम में रख दिया

उन्होंने बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के चुनावी जनघोषणा पत्र 2018 के पृृष्ठ संख्या 36 बिन्दु संख्या 25 में संविदा कार्मिकों का नियमितिकरण व स्थाईकरण करना उल्लेखित है जिस क्रम में मान्नीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बजट घोषणा 2019 के बिन्दु संख्या 134.15.0 पर पंचायतीराज विभाग में 900 लेखा सहायक पदो की भर्ती की घोषणा की गई है परन्तु आज दिनांक तक विभाग द्वारा महात्मा गाॅंधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यरत संविदा लेखा सहायको के नियमितिकरण व स्थाईकरण के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई ठोस कार्यवाही नही की गई है। इस कारण मजबूरीवश लेखा सहायक संघ राजस्थान द्वारा राज्य सरकार के समस्त कार्यो का बहिष्कार करते हुए लेखा सहायको के नियमित/समायोजन का आदेश जारी होने तक दिनांक 27.04.2022 से निरन्तर प्रदेशव्यापी असहयोग आन्दोंलन करने का निर्णय लिया है।