राजस्थान

बिजली समस्या को लेकर उपभोक्ताओं ने लगाया गोहद चौराहे पर जाम

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> गोहद चौराहे हरवंत पुरा में निगम कॉलौनी में रहने वाले सैकड़ों उपभोक्ताओं ने गोहद चौराहे पर जाम लगा दिया। कॉलोनी वासियों ने चौराहे पर एकत्रित होकर 3 किमी. लम्बे जाम की स्थिति निर्मित कर दी। जाम लगने से चौराहे से निकलने वाले वाहन व तीन एम्बूलेंस फंस गई। इसकी सूचना जब गोहद चौराहा थाना प्रभारी एवं एसडीएम शुभम शर्मा को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर निगम कॉलोनी वासियों के उपभोक्ताओं को समझाइश दी। तब कहीं आधे घण्टे बाद जाम खुला।

 

आंकलन बिल, कनेक्शन कटौती से आक्रोशित थे उपभोक्ता

सुबह 11 बजे गोहद से बिजली विभाग के आला अधिकारी ने हरवंत पुरा में निगम कॉलोनी पहुंचकर लाइट के लिए उपभोक्ताओं द्वारा डाले गए बिजली के तार काट दिए। वहीं जाम लगाने के पीछे निगम कॉलोनी वासियों से पूछताछ की तो बताया कि पूरी कॉलोनी में 50 उपभोक्ता हैं बिजली विभाग ने सभी को कनेक्शन दे दिए। लेकिन ट्रांसफार्मर तक केविल लाईन नहीं डाली गई जिससे बिजली घरों तक नहीं पहुंच रही है। साथ ही आंकलित बिल आने से परिवारजनों की आर्थिक आय पर असर पड़ रहा है। वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि केविल लाईन डालकर बिजली का उपयोग कीजिए जिसका खर्चा उपभोक्ताओं पर लगेगा। उपभोक्ताओं ने बताया कि बस्ती में गरीब मजदूरी तमगा वर्ग के परिवार रहते हैं और केविल लाईन का बजट ज्यादा है। जबकि केविल लाईन डालना बिजली विभाग का कार्य है। जिसको लेकर ये जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। मौजूद जाम की स्थिति को देखकर एसडीएम शुभम शर्मा ने शाम तक बिजली चालू करने का आश्वासन दिया है। आंदोलन का नेतृत्व करने आशीष गुर्जर ने बताया कि यदि शाम तक बिजली नहीं आयी तो शुक्रवार की सुबह 11 बजे पुन: जाम लगायेंगे। और जब तक इस समस्या से निजात नहीं मिलेगी। जाम की स्थिति बनी रहेगी।