राजनीतिमध्य प्रदेश

बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन, प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

  भिण्ड[email protected]>> देश मे पेट्रोल और डीजल,और रसोई गैस सिलेंडर के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से कांग्रेसियों में रोष व्याप्त है इसको लेकर जिला कांग्रेस भिण्ड कार्यकर्ताओं ने शहर के लहार रोड़ स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर 11 से 1 बजे तक धरना प्रदर्शन किया एवं हाथों में पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया वहीं पर हम बात करें डीजल पेट्रोल के दामों पर तो प्रतिदिन हो रही बढ़ोत्तरी के विरोध में आज शुक्रवार को दोपहर में जिला अध्यक्ष जयश्रीराम बघेल के नेतृत्व में सभी कांग्रेसियों ने एक राय होकर सरकार के खिलाफ पेट्रोल डीजल के दाम कम करने का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया कांग्रेस  जिलाध्यक्ष ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम सस्ते होने के बाद भी देश में पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं जो जनविरोधी है, उन्होंने कहा कोरोना महामारी ने आमजनता को पुरी तरह से तोड़ दिया है और से केंद्र की मोदी  सरकार के द्वारा लगातार महगाई और पेट्रोल डीजल एवं खादय पदार्थो पर मूल्यावृद्धि कर गरीब को खत्म करने का षड्यंत्र रचा है। वरिष्ठ नेता डॉ. राधेश्याम शर्मा ने कहा मोदी और राज्य की भाजपा सरकार सिर्फ सत्ता के लिए उधोगपतियों के हित में फैसले लेते है इन्हें जनता की कोई चिंता नही है। भगवानदास सैंथिया ने मोदी सरकार को देश की जनता का विरोधी करार दिया। वंही कांग्रेस प्रवक्ता अनिल भारद्वाज और नगर अध्यक्ष संजय भूता ने ग्राहकों से पूछा मध्यप्रदेश के लोगों पर महंगाई की दोहरी मार पड़ी है। प्रदेश में पहले ही पेट्रोल 105रुपए प्रति लीटर और डीजल 95 पार पहुंच चुका है वहीं आज से प्रदेश में रसोई गैस का सिलेंडर 900रुपए महंगा हो गया है। जबकिं वादा तो 30 रुपये और 25 रुपये लीटर का था। आखिर वादा खिलाफी क्यो? आभार शहर अध्यक्ष प्रदीप जैन गुड्डा ने किया।

 

धरना प्रदर्शन में डॉ.राधेश्याम शर्मा, भागवान दास सैंथिया,नगर अध्यक्ष संजय भूता,रतनचंद जैन,प्रवक्ता अनिल भारद्वाज, सेवादल अध्यक्ष संदीप मिश्रा, संतोष त्रिपाठी, वीरेंद्र यादव, विनोद पंडित, रेखा भादौरिया, ममता मिश्रा, कृष्ना सक्सेना, अजय शर्मा, महेश जाटव, शैलेंद्र भादौरिया, राजेश शर्मा, राहुल राजावत, मुकेश गर्ग, अरविंद सोनी,विनीत शर्मा, आदित्य पुरोहित, चंद्रपाल परिहार, आशाराम धाकरे, शहजाद खान, काजी अलाउदीन, दर्शन सिंह तोमर, रामहेत शाक्य, वीरप्रकाश श्रीवास्तव, कुलदीप भारद्वाज, सोहन तिवारी, जितेंद्र सिंह, अंकित तोमर आदि शामिल थे।

गोरमी में भी पेट्रोलियम दामों में वृद्धि को लेकर दिया धरना

प्रदेश में बढ़ती मंहगाई और पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस पर अत्यधिक मूल्यावृद्धि कर आम जनता की  कमर तोडऩे वाली केंद्र की भाजपा सरकार, और सबसे ज्यादा टेक्स लेने वाली प्रदेश भाजपा सरकार  के विरोध में प्रदेश व्यापी आंदोलन  के तहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोरमी ने नगर के मेहगांव रोड स्थित राहुल फ्यूल्स  पर धरना दिया।  प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की जिसमे जिला कांग्रेस, समस्त ब्लॉक कांग्रेस, मोर्चा संगठन, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवादल, सभी प्रकोष्ठ अपनी अहम भूमिका की और प्रधनमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

 

मेहगांव में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने दिया धरना

मेहगांव में ब्लॉक काँग्रेस कॉमेटी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कॉमेटी के, प्रदेश काँग्रेस कॉमेटी आव्हान पर ब्लॉक काँग्रेस कॉमेटी मेहगांव द्वारा आयोजित डीजल, पेट्रोल के बढ़ते दामो के खिलाफ धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया, और प्रशाशन को ज्ञापन देने का कार्यक्रम रखा गया, लेकिन ज्ञापन लेने के लिए कोई अधिकारी मौजद नही होने के कारण जिला प्रशासन का पुतला दहन किया , धरने का आयोजन ब्लॉक काँग्रेस कॉमेटी के अध्य्क्ष रामौतार चौधरी एड.के द्वारा धरने का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रेदेश काँग्रेस के महासचिव रामहरि शर्मा एड., प्रदेश उपाध्यक्ष सेवा दल काँग्रेस  ब्रजकिशोर शर्मा (कल्लू,)प्रदेश महासचिव युवक  राहुल भदौरिया,एवं युवा काँग्रेस अध्य्क्ष राहुल ढमोले, अजमेरसिंह गुर्जर एड., जवर सिंह कुशवाह, पवन चौधरी, सत्यम दांतरे,जवान सिंह गुर्जर, रसीद खान, रेजी गुरु शर्मा, मनीष शिवहरे, ब्रजेश मौर्य, इलियाश खान, अंकित तोमर, नरेश करईया, विष्णुदत्त तिवारी आदि लोग उपस्थित हुए। कर्यक्रम का संचालन जिला काँग्रेस के सचिव मनीष शिवहरे, के व्दारा किया गया अंत में सभी का आभार विकास चौधरी के द्वारा किया गया।