ताजातरीनराजस्थान

परिसम्पत्तियों के मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करे—जिला कलेक्टर

बूंदी.KrishnatkantRathore/ @www.rubarunews.com>>जिले में प्राकृतिक आपदा बाढ़ से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के मरम्मत के लिए एसडीआरएफ  नॉर्म्स अन्तर्गत भिजवाए गए विभिन्न प्रस्तावों के निर्माण कार्यों की कार्यप्रगति को लेकर जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने बुधवार को जिला कलेक्टर कक्ष में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली |
जिला कलेक्टर ने कहा कि आपदा प्रबन्धन,सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार अत्यधिक वर्षा से जलप्लावन या जलभराव होने पर बाढ़ जैसी स्थिति होने के कारण सार्वजनिक परिसम्पत्तियां जैसे सड़क, पुल, नहर, बांध, राजकीय विद्यालय, सामुदायिक भवन, पंचायत घर, आंगनबाडी केन्द्र आदि क्षति होने के सम्बन्ध में मरम्मत के कार्य विभिन्न विभागों द्वारा शुरू करवाए गए |
उन्होंने आपदा प्रबंधन एवं सहायता के अंतर्गत विभिन्न राजकीय भवनों की मरम्मत कार्यों की स्वीकृतियों की संख्या के बारे में जानकारी लेकर निर्देश दिए कि डूब क्षेत्र में आने वाले स्कूलों को तुरंत प्रभाव से मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिए जावे | उन्होंने कुल भेजे गए प्रस्तावों में से स्वीकृत एवं निरस्त किए गए कार्य की संख्या के बारे में विस्तार से जानकारी ली | उन्होंने निर्देश दिए कि ब्लॉक लेवल पर गठित एसडीआरएफ कमेटी द्वारा कार्य पूर्ण होने पर कार्य पूर्ण होने का प्रमाण पत्र जारी किया जावे |
उन्होंने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए की मरम्मत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करके उनके भुगतान की कार्यवाही शुरू की जाए साथ ही मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के तहत व्यक्तिगत मुआवजे के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए | बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ पी सामर, विकास अधिकारी सुरेश वर्मा,  सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता राजाराम मीणा, कोष अधिकारी अंजनी शर्मा, प्रियव्रत सिंह, प्रमोद गोयल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे |