कोरोनॉताजातरीनदतियामध्य प्रदेशस्वास्थ्य

मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के तहत सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>> कोविड- 19 के संक्रमण को रोकने हेतु सामुदायिक जागरूकता लाने हेतु मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन व कलेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में माँ पीताम्बरा पीठ मंदिर के मुख्य द्वार पर स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व श्री पीताम्बरा पीठ न्यास, मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान व जिला बाल अधिकार मंच दतिया के संयुक्त तत्वावधान में 23 मार्च को शायं 7 बजे द्वितीय चरण में सायरन बजाकर 2 मिनिट के लिए आवाजाही को रोकना, मास्क उपयोग करने का एवं सामाजिक दूरी व कोविड दिशा निर्देशों के परिपालन हेतु संकल्प दिलाने, दुकानदारों से दूरी बनाये रखने हेतु गोल घेरे बनाने की अपील, श्रद्धालुओं को मास्क वितरित करने आदि गतिविधियों को संचालित कर कोविड-19 के पुनः फैलते संक्रमण को रोकने हेतु अपील की।

इस अवसर पर श्री पीताम्बरा पीठ न्यास के प्रबंधक महेश दुबे, मनोज मुदगल, पंकज गुप्ता व डॉ. हरेन्द्र भार्गव प्राचार्य श्री पीताम्बरा संस्कृत महाविद्यालय, नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक कपिल सेंन,  रामजीशरण राय संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति पीएलव्ही, मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान सदस्य डॉ. बबीता विजपुरिया, श्रीमती उमा नौगरैया, श्रीमती पुष्पा गुगौरिया, श्रीमती रंजना भटनागर, वीरेन्द्र शर्मा, सरदार सिंह गुर्जर, सुबोध शर्मा, पीयूष राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, जिला बाल अधिकार मंच सदस्य अशोक कुमार शाक्य, आयुष राय, विकास तिवारी, अरमान सिंह, रवि बघेल, अंकुश दाँगी, उदय दाँगी एवं भीम राय, बलराम चौबे,  सहित बड़ी संख्या में पीठ से जुड़े आचार्य, स्टाफ, महाविद्यालय का स्टाफ व अन्य उपस्थित रहे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल सदस्य जिला बाल अधिकार मंच दतिया ने दी।