राजस्थान

राज्य सरकार की जनहित की योजनाओं से आमजन को मिल रही राहत- प्रभारी मंत्री – Common people are getting relief from the public interest schemes of the state government – Minister in charge

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>  विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, मुद्रण एवं लेखन, सामग्री, शिक्षा, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राज्यमंत्री तथा बूंदी जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती जाहिदा खान दो दिवसीय प्रवास पर गुरूवार को बून्दी पंहुची। बून्दी सर्किट हाउस पुहंचने पर प्रभारी मंत्री की जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक जय यादव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियो ने अगवानी की। इसके बाद प्रभारी मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री ने आमजन के अभाव अभियोग सुने और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित जनहित की योजनाओ से आमजन खुश है। चिकित्सा के क्षेत्र में चिरंजीवी योजना एवं शिक्षा के क्षेत्र मे महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बाल गोपाल योजना व निःशुल्क यूनिफार्म वितरण जैसी कई योजनाएं संचालित कर आमजन को राहत दी जा रही है।

राज्य सरकार की जनहित की योजनाओं से आमजन को मिल रही राहत- प्रभारी मंत्री Common people are getting relief from the public interest schemes of the state government – Minister in charge

इस दौरान नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, उपसभापति लटूर भाई, अरबन कॉपरेटिव बैंक चेयरमेन सत्येश शर्मा, प्रतिष्ठा यादव, पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत, जिला वक्फ कमेटी चेयरमैन इकरामुद्दीन बबलू , अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी त्रिलोक चंद मीना, वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर आदि मौजूद रहे।

प्रभारी मंत्री आज लेंगी समीक्षा बैठक

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, मुद्रण एवं लेखन, सामग्री, शिक्षा, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राज्यमंत्री तथा बूंदी जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती जाहिदा खान 2 दिसंबर को सुबह 11 बजे जिला कलेक्ट्रेक्ट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगी।