योग फोर निरोगी बूंदी अभियान से आमजन हो रहे लाभान्वित
बूंदीKrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा के निर्देशानुसार जिला प्रशासन व आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में खेल संकुल में 19 जुलाई से लगातार संचालित योग फोर निरोगी बूंदी स्वास्थ्य महाभियान से आमजन को प्रभावी राहत मिल रही है।
महाभियान समन्वयक डॉ. सुनील कुशवाह ने बताया कि 62 दिनों में 2000 से अधिक रोगी, आमजन लाभान्वित हुए। सभी के स्वास्थ्य में सकारात्मक सुधार हो रहा है। खेल संकुल के प्राकृतिक वातावरण में योग फोर निरोगी बूंदी महाभियान से लाभान्वित वाराणसी से आए रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने महाभियान को सराहा। जिला कलक्टर वाराणसी को पत्र लिखकर योग फोर निरोगी बूंदी की तर्ज पर वाराणसी में भी योग महाअभियान शुरू करने का आग्रह किया है।