ताजातरीनराजस्थान

सीवरेज के पानी के निकासी नहीं होने से परेशान हैं कॉलोनीवासी

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शहर के वार्ड 25 स्थित रेनबो कॉलोनी में छत्रपुरा से आने वाला सीवरेज के पानी के निकास की कोई व्यवस्था नहीं होने से कॉलोनी में बरसाती पानी सहित सीवरेज का गंदा पानी जमा हो रहा हैं, जिसके चलते क्षेत्र में दुर्घटना की संभावना बनी हुई हैं।
क्षेत्र वासियों का कहना है कि पानी भरा रहने से इसमें छोटे बच्चों के गिरने की संभावना भी बनी हुई है। वहीं इसके पास विद्युत विभाग की डीपी लगी होने से करंट फैलने का भी खतरा हमेशा बना रहता है। वहीं गंदा पानी के भरव से क्षेत्र में जलनवित बीमारियों का खतरा भी पैदा हो रहा हैं। क्षेत्रवासियो द्वारा कई बार इस मामले की जानकारी और शिकायत नगर परिषद को देने के बाद भी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही हैं। क्षेत्रवासियो ने कहा कि ऐसे में किसी भी तरह बड़ी दुर्घटना होने पर उसकी समस्त जिम्मेदारी नगर परिषद प्रशासन की होगी।