मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने शहर में जलभराव की समस्या के मद्देनजर नपा अधिकारियों की बैठक ली

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने नगर पालिका परिषद भिण्ड के सभागार में नगर पालिका के अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने ने अधिक वर्षा से जलभराव की समस्या के मद्देनजर एलर्ट मोड पर रहने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम भिण्ड उदयसिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी एवं नपा का अमला उपस्थित था। कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने कहा कि जिले में भारी वर्षा की संभावनाओं के मद्देनजर जिले के समस्त संबंधित अधिकारी, नगरपालिका अमला एलर्ट मोड पर रहे। जहां अतिक्रमण के कारण जलभराव की स्थिति निर्मित हो, वहां अतिक्रमण तत्काल हटाए जाएं। ताकि शहर में जलभराव की स्थिति निर्मित न हो और जलभराव निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने निर्देशित किया कि ऐसे पुल-पुलिया जहां से वर्षा जल तेज बहाव के साथ ओवर फ्लो हो रहा हो, तत्काल साफ सफाई और पानी निकासी की व्यवस्था की जाए। साथ ही अतिक्रमण हटाने के दौरान व नाले सफाई में निकले मलवे को तत्काल हटाया जाए।