मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने नगरीय निकाय अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने शनिवार को नगर पालिका परिषद भिण्ड सभागार में बैठक लेकर नगरीय निकाय अंतर्गत विभिन्न योजनाओंए कार्यक्रम, निर्माण आदि बिंदुओं पर समीक्षा की। कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने समीक्षा बैठक में हितग्राहीमूलक योजनाओं की स्थिति एवं शाखाओं की समीक्षा की। जिसमें वृद्वावस्था पेंशन, विधवा पेशन, दिव्यांग पेंशन सहित विभिन्न पेंशन योजनाओं पर चर्चा की गई। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों से कहा कि सर्वे के दौरान इन पेंशन योजनाओं में घर-घर जाकर सर्वे कार्य कराये जिसमें जो पात्रता में आते है उन्हें पेंशन से वंचित न किया जाए। साथ ही शुरूआती में चार वार्ड है जिसमें सर्वाधिक संभावित पात्र व्यक्ति है। उन लोगों का सर्वे के दौरान पात्रता में आने वाले व्यक्तियों को पेंशन दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना में जो हमारा लक्ष्य है। उस लक्ष्य के विरूद्व में लाभान्वित व्यक्तियों की संख्या कम पाए जाने पर सिटी मैनेजर एवं उस शाखा प्रभारी को एक सप्ताह का वेतन काटने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।

कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जो साढे चार हजार हेक्टेयर जमीन आवंटित की है। इन आवंटित जगहो में प्लाटिंग का कार्य सीमांकन करके एक महीने के भीतर इसको पूर्ण कर प्लाटिंग कर लोगों को शीघ्र आवंटित करने संबंधित बीएमएमए शाखा प्रभारी एंव सीएमओ नपा को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लगभग 200 से ज्यादा पूर्व में दी गई जगह जो विवादित है और निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है उनका नियमानुसार एक सप्ताह एवं दो सप्ताह के अन्दर विवादित केस में अपील कराने के निर्देष दिए और हमारा दायित्व बनता है कि पात्रता में आने वाला योजना से वंचित ना रहे। इस हेतु उन्हें किसी दूसरे स्थान पर जगह आवंटित करने के निर्देष दिए। सीएम हैल्पलाईन में संतुष्टिपूर्ण निराकरण में प्रगति नहीं लाने पर सात शाखा प्रभारी है। उन शाखा प्रभारियों को सात दिवस का वेतन काटने के निर्देष संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि जिन वार्डो में पार्क बनाए गए है उन पार्को के रख.रखाव के लिए वार्ड स्तर पर समितियां तैयार की जाएगी। साथ ही दो पार्क के रखाव हेतु जिम्मेदार नागरिक या माली को रखे जाने के निर्देष सीएमओ नपा को दिए। भिण्ड अर्बन ऐरिया में जो सम्पत्तिकर, समेकितकर जल उपभोक्ता प्रभार और दुकाने जिनका अधिक बसूलीकर बकाया है उन टॉपटेन बकायादारो की सूची बनाई जाकर उन बकायादारों की  सम्पत्तिए दुकानों को शील्डकर उन बकायादों से बसूली के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।