मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने एमपीईवी विभाग की बैठक लेकर की समीक्षा

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने एमपीईबी (बिजली विभाग) की समीक्षा बैठक लेकर विभिन्न विषयों पर विस्तृत समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में सहायक कलेक्टर केवी विवेक, एसीई दिनेश सूखीजा, डीई सहित एई एवं जेई उपस्थित थे।

कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने बैठक में एमपीईबी (बिजली विभाग ) की भिण्ड जिले में बिजली की डिविसन एवं फीडर वार पूरी स्थिति को विस्तार से समझा। इसमें उन्होंने भिण्ड शहरी क्षेत्र की बिजली वितरण व्यवस्था को भी विस्तृत रूप में समझकर बिजली चोरी रोकने और 100 प्रतिशत मीटर लगाने के संवंध में निर्देश दिए। बैठक में बताया गया की भिण्ड शहर में बिजली बिल कलेक्शन बिजली खपत के अनुपात में बहुत कम हो रहा है। साथ ही बिजली चोरी की भी बड़ी समस्या भिण्ड शहरी क्षेत्र से ही प्राप्त हो रही है। कलेक्टर ने एमपीईबी (बिजली विभाग) के अधिकारियों को रणनीति बनाकर बिजली चोरी रोकने एवं स्थाई मीटर कनेक्शन बढ़ाने के निर्देश बैठक में दिए।