राजस्थान

कलेक्टर ने दिव्यांग प्रेम को उपलब्ध कराई व्हीलचेयर

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- गुलखेड़ी गांव की दिव्यांग प्रेम को व्हीलचेयर मिली तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था। जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने शुक्रवार को अपने कक्ष में जुनवाई के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से अपनी मां जसोदा बाई के साथ आई दिव्यांग प्रेम को व्हीलचेयर उपलब्ध कराई। साथ ही उन्होंने दिव्यांग प्रेम को पेंशन योजना से लाभान्वित करवाने के निर्देश भी दिए।
जिला कलेक्टर ने दिव्यांग प्रेम के आधार कार्ड में आ रही परेशानी को दूर नया आधार कार्ड जारी करवाने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को निर्देश दिए। इस पर उन्होंने आधार कार्ड में आ रही परेशानी को दूर करवाकर नया आधार कार्ड बनवाया। अब जनाधार कार्ड आदिनांक करने के बाद बैंक खाता खुलवाकर उसे पेंशन देकर लाभन्वित किया जाएगा।
दिव्यांग की परेशानी का हाथों हाथ समाधान होने पर प्रेम के के साथ आए परिजनों ने जिला कलेक्टर की संवेदनशीलता के लिए उनका आभार भी जताया। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुनील कुमार मीना भी मौजूद रहे।
—–