ताजातरीनराजस्थान

कलेक्टर ने किया घोडा पछाड़ नदी पर बन रहे पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने सोमवार को 125.63 लाख रुपये की लागत से बरूंधन व बैरवा की झौंपडी के बीच घोड़ा पछाड नदी पर बनाए जा रहे लोहे के झूला पुल के निर्माण की प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पुल का शेष कार्य अतिशीघ्र पूर्ण किया जावे, ताकि ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को किसी तरह की परेशानी नहीं उठानी पडे़।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने वर्तमान में आमजन के आवाजाही के संबंध में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने आमजन से भी आव्हान किया कि पुल निर्माण होने तक सावधानी बरती जावे।
इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता इन्द्रजीत मीणा ने बताया कि एक करोड़ 25 लाख 63 हजार की लागत से घोडा पछाड़ नदी पर लोहे के झूला पुल की स्वीकृति प्राप्त हुई थी। उन्होंने बताया कि अब तक पुल का 70 फीसदी कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पुल के लिए लोहे के स्ट्रक्चर की बेल्डिंग कार्य करवाया जा रहा है, जिसे शीघ्र ही नदी में स्थापित कर समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता राजाराम मीणा सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।