पितरों की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक श्राद्ध तर्पण संस्कार व गायत्री महायज्ञ का हुआ आयोजन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>कुटुम्ब प्रबोधन एवं गायत्री शक्तिपीठ बूंदी के संयुक्त तत्वाधान में श्राद्ध पक्ष की सर्व पितृ अमावस्या पर बाणगंगा स्थित केदारेश्वर महादेव मंदिर पर सामूहिक श्राद्ध तर्पण संस्कार लोकेश नारायण शर्मा व पंडित जितेंद्र गौत्तम के सानिध्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम संयोजक मन मोहन अजमेरा ने बताया कि पूर्वजों पितरों की आत्मा की शांति के साथ गुमनाम सहित सभी अमर शहीदों, राम जन्म भूमि के लिय शहीद हुए कारसेवकों,देश की सीमाओं की रक्षार्थ शहीद हुए अमर शहीदों की आत्मा शांति के लिए व अपने अपने पितरों पूर्वजों की शांति के लिए सामूहिक तर्पण संस्कार व गायत्री महायज्ञ किया गया।
गायत्री परिवार बूंदी के प्रतिनिधि लोकेश नारायण ने बताया की कई परिवार आर्थिक व अन्य समस्याओं के कारण सर्व पितृ तर्पण नहीं करवा पाते हैं उनके सहयोगार्थ यह सामूहिक तर्पण संस्कार व गायत्री महायज्ञ के साथ यह आयोजन किया गया हैं। गायत्री परिवार के प्रतिनिधि लोकेश नारायण शर्मा, रोडू लाल वर्मा के सानिध्य में गायत्री महायज्ञ विधि विधान से संपन्न हुआ। कुटुम्ब प्रबोधन के विभाग संयोजक ब्रह्मदत्त गोत्तम ने कुटुम्ब प्रबोधन के बारे में जानकारी दी और वर्तमान में उसका महत्व बताया।
इस दौरान देवी लाल जागिंड, नरेन्द्र गौत्तम, रघुनन्दन टेलर, राम राज अजमेरा, भोजराज मीणा, श्याम राठौर, भंवर लाल अजमेरा, उमेश शर्मा, मनीष सिंह सिसोदिया, कमलेश शर्मा, चेतना अजमेरा, राधा अजमेरा, ममता राठौर, सीता अजमेरा, विनोद नायक, एडवोकेट कौशल किशोर, बाबू लाल, पंकज सोनी, प्रेम चंद, राधेश्याम नमाना, सत्यनारायण, राधेश्याम कुमावत मौजूद रहे।