TOP STORIESमध्य प्रदेशश्योपुर

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रथम रक्तदान शिविर में 22 यूनिट रक्त जुटाया

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाधान में चित्रगुप्त भगवान के प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य पर आज जिला चिकित्सालय परिसर में प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 22रक्तदान दाताओं ने ब्लड दिया अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की महिला अध्यक्ष श्रीमती तृप्ति सक्सेना सहित 7 महिलाओं ने भी प्रथम बार रक्तदान कर महिलाओं का उत्साह वर्धन किया ।
रक्तदान करने वाली महिलाएं एवम युवतियां
इस शिविर मे श्रीमती तृप्ति सक्सेना, श्रीमती मीनाक्षी गौड़( हरि ॐ गौड़), श्रीमती मीनाक्षी गौड़( संजय गौड़), कु प्रत्यक्षा सक्सेना, कु ऋचा सक्सेना, कु धुरी सक्सेना, श्रीमती शालिनी सक्सेना  , ।
रक्तदान करने वाले युवक
गगन दीप सक्सेना, नीरज सक्सेना,अनिल श्रीवास्तव, कुंदन माथुर, अमित माथुर, नीरज सक्सेना, शुभम श्रीवास्तव, धीरज सक्सेना, प्रमोद सक्सेना, संजय सक्सेना, अशोक श्रीवास्तव, पुलकित श्रीवास्तव, प्रियेश श्रीवास्तव, पवन शर्मा, आकाश सोनी, साथ ही सोनी, एवं ब्राह्मण समाज के युवकों ने भी कायस्थ समाज के बैनर तले रक्तदान देकर समाज को सहयोग दिया ।
समाज के इस आयोजन में उपस्थित समाज सेवी अरुण ओसवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आपके समाज ने अन्य समाजो को जागरूक करने के लिए एक संदेश दिया है ,उन्होंने कहा कि जहाँ 35 परिवार ही श्योपुर में निवास कर रहे है उसमें से 23 यूनिट रक्त दान करना एक अच्छा संदेश जा रहा है।
रक्तदान शिविर में अरुण ओसवाल, किशल्य ओसवाल एवं दिनेश साहू ,का भी विशेष योगदान दिया। अखिल भारतीय कायस्थ समाज के जिला अध्यक्ष डॉक्टर जय नारायण सक्सेना ने इस सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया