मध्य प्रदेश

झोलाछाप डॉक्टर कर रहे हैं मरीजों का इलाज-गलत डोज देने से बिगड़ जाते हैं केस तो कर देते हैं रैफर

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>>मालनपुर नगर में झोलाछाप डॉक्टर कर रहे हैं मरीजों का इलाज जबकि पूरे देश में करोना वायरस महामारी जैसी बीमारी फैली हुई है कस्बे में झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला बना हुआ है किसी भी प्रकार की बीमारी का मरीज हो  उनके पास आ जाता है तो जांच करवाते हैं बस अपनी कमाई करने के लिए दवाइयां लिख देते हैं और क्षेत्र की भोली-भाली जनता उन दवाइयों खाती है जब बीमारी ठीक नहीं होती तो लोग ग्वालियर के बड़े-बड़े अस्पतालों में इलाज करवाने पर मजबूर होते हैं क्षेत्र के लोगों की माने तो झोलाछाप डॉक्टरों के मन माने पैसे कमाने में लगे हुए हैं और जनता की जान साथ खिलवाड़ कर रहे हैं वह वाली कहावत है की बिच्छू का मंत्र नहीं जानते हैं और सांप के बिल में हाथ डाल रहे हैं जबकि करोना वायरस वैश्विक महामारी में नगर के 12 दर्जन से ज्यादा फर्जी डॉक्टर के मोटी कमाई में लगे हुए हैं मालनपुर सब्जी मंडी मालनपुर मेन रोड बैंक के पीछे हरिराम की कोई व्यापार  कॉलोनी के अंदर गली मोहल्ले हरिराम की कोई या मेन मार्केट समता नगर मालनपुर खान मोहल्ला झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक खुली हुई है  कई डॉक्टर तो ग्वालियर के निजी अस्पतालों से कांटेक्ट लिए हुए हैं अगर किसी मरीज की हालत बिगड़ती है तो उसको जिस अस्पताल से कांटेक्ट देते हैं उस पर कमीशन भेज पर भेज कर मोटी कमाई करते हैं वैसे ही लॉकडाउन में गरीब तमका परेशान है।