ताजातरीनराजस्थान

मन की बात व सदस्यता अभियान को लेकर शहर मंडल की आयोजित हुई बैठक दी जिम्मेदारी

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>मन की बात व सदस्यता अभियान को लेकर शहर मंडल की बैठक शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी की अध्यक्षता में आयोजित हुई । सदस्यता अभियान संयोजक मोहन कराड ने बताया कि सदस्य अभियान को लेकर शहर को आठ भागों में बांटा गया है जिसमें प्रभारी की नियुक्ति की गई है । नैनवा रोड में जितेंद्र हाडा , देवपुरा में महावीर जैन , पुराना शहर में लोकेश दाधीच , लंका गेट व विकास नगर ओम जांगिड़ , निर्मल मालव , गुरु नानक कॉलोनी में संजय भूटानी ,न्यू कॉलोनी में नीरज बिलोची , छतरपुरा क्षेत्र में रमेश हाडा ,प्रेम जांगिड़  ,चित्तौड़ रोड में महावीर खंगार को प्रभारी बनाया गया है। मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि बैठक में जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ,भरत शर्मा ,अशोक जैन ,पार्षद मानस जैन ,नवीन सिंह , दिलीप सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।