राजस्थान

मुख्यमंत्री आज देंगे हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र के आमजन को विकास कार्यों की सौगात

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत 30 जुुलाई शनिवार को हिण्डोली में आयोजित कार्यक्रम में हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र के आमजन को विकास कार्यों की सौगात देंगे।
इन कार्यों का होगा शिलान्यास
मुख्यमंत्री हिण्डोली के नये खेल स्टेडियम में आयोजित समारोह में 973.84 करोड़ लागत की हिण्डोली-नैनवां चम्बल परियोजना जल जीवन मिशन, 31 करोड़ रूपए लागत से एनएच 52 (हुवालिया) से मेंडी 31 किमी सड़क, 25 करोड़ रूपए लागत की हरिपुरा (सथूर) से आरसी खेड़ा 21 किमी सड़क, 61 करोड़ रूपए लागत से अकलोर (चतरगंज) से देई तक 61 किमी सड़क, हिण्डोली में 21 करोड़ रूपए की लागत के नर्सिंग कॉलेज, हिण्डोली में 4.5 करोड़ लागत के राजकीय महाविद्यालय की आधारशिला रखेंगे।