त्रिलोक सुरलाया की पुण्यतिथि पर किए पुण्य के कार्य
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>त्रिलोक सुरलाया की 40वीं पुण्यतिथि पर त्रिलोक सुरलाया स्मृति समाजोत्थान समिति द्वारा पुण्य के कार्य किए गए। प्रवक्ता रवींद्र काला ने बताया कि इस अवसर पर मंगलवार को विकास नगर हाउसिंग चोर्ड पार्क में त्रिलोक सुरलाया की तस्वीर पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी गई। समिति के अध्यक्ष अशोक भंडारी, संरक्षक कपूरचंद सेठिया, नरेश पाटौदी सहित सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर फनीभूषण सुरलाया ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। उसके उपरांत इसी पार्क में आम गुलमोहर के पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया। वहीं गायों को चारा डाला गया तथा रेतवाली महादेव मंदिर में गरीबों को भोजन कराया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद भैरूलाल महावर, राधा रानी, शांतिमल गुप्ता, हेमराज मीणा, महावीर सैनी, भंवरलाल राठौर आदि उपस्थित रहे।