ताजातरीनराजस्थान

सुमित्रा देवी की स्मृति में लगाई बेंच व फव्वारे का सभापति अग्रवाल ने किया लोकार्पण

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>स्व. सुमित्रा देवी की स्मृति में उनके पुत्र महेश झुंज, अशोक झुंज द्वारा मुक्तिधाम में लगवाए गए ग्रेनाइट की बेंच एवं स्वचालित पानी के फव्वारे गंगाजल का उद्घाटन सभापति सरोज अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में महावीर मोदी, विजयंत आमेरा, भाजपा शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी, राकेश बोयत, उपसभापति लटूर भाई भी मौजूद रहे। सभापति अग्रवाल ने मुक्तिधाम का अवलोकन कर वहां की व्यवस्थाओं की सराहना भी की। मुक्तिधाम अध्यक्ष केसी वर्मा ने समिति की ओर से स्वागत और आभार व्यक्त किया। इस मौके पर चांदमल बोयत ने 2 बेंच ग्रेनाइट की बैठने के लिए, तीन शेड के लिए सवा लाख रुपये मुक्तिधाम को देने की घोषणा की। इस मौके पर रोटरी क्लब के सहायक प्रांतपाल घनश्याम जोशी, ऋतुराज दाधीच, चंद्रप्रकाश सेठी, पार्षद गोलू नायक, राजेंद्र हाड़ा, रवि कुमार गोंद, चांदमाल बोयत, सिकंदर बोयत, चंद्रप्रकाश सेठी, सुरेन्द्र तम्बोली, राजकुमार सांगेला, कालू हरित आदि मौजूद रहे।