राजस्थान

लाॅकडाउन समाप्ति पर- नरेगा में श्रम नियोजन के लिए प्री प्लानिंग की सीईओ ने की समीक्षा

बूंदीKrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>राज्य सरकार द्वारा लाॅकडाउन समाप्त करने पर नरेगा श्रम नियोजन करने की प्री प्लानिंग व ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभागीय योजनाओं में प्रगति की समीक्षा बैठक गुरूवार को जिला परिषद स्थित कक्ष में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

सीईओ प्रतिहार ने बताया कि विभाग द्वारा नरेगा श्रम नियोजन के लिए हाल ही में सामूदायिक कार्यो पर अधिकतम 20 श्रमिक नियोजित करने के निर्देश प्राप्त हुए है, जो की पहले स्थगित कर दिए गए थे। निर्देशानुसार लाॅकडाउन के दौरान पंचायतों में कोविड गाईड लाईन की अक्षरशः पालना करते हुए कार्यो को प्रारंभ कर श्रम नियोजन करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही लाॅकडाउन समाप्ति पर सरकार की अद्यतन गाईड लाईन अनुसार श्रमिक नियोजन के लिए प्री प्लानिंग कर ली गई है ताकि अधिकाधिक जाॅबकार्डधारी परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत टीमे गठित कर ग्रामीण क्षैत्रों में काॅविड-19 महामारी जनजागरूकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पंचायतीराज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा चिकित्सा विभाग के कार्मिकों की सम्मिलित टीमें गठित कर गामीणों क्षैत्रों में घर-घर कोरोना सर्वे किया जा रहा है। साथ ही कोरोना जांच, मेडिसिन वितरण तथा मोटिवेशन का कार्य किया जा रहा है। पंचायतों द्वारा गांवों को सेनेटाईज किया जा रहा है।

सीईओ प्रतिहार ने ग्रामीणों से अपील की है कि सरकार द्वारा जारी की गई कोराना गाईड लाईन का पालना किया जावे। अति आवश्यक होने पर ही घर से निकले तथा घर से निकलते समय उच्च गुणवत्ता का मास्क अवश्य लगावे। उन्होंने कहा ही कोरोना को हराने में ग्रामीणों की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। सीईओ प्रतिहार ने प्रधानमंत्री आवास योजना, एसएफसी, एफएफसी, अम्बेडकर भवन, ग्राम पंचायत भवन आदि की भी विस्तार से समीक्षा की।

इस दौरान अधिशाषी अभियंता नरेगा प्रियव्रत सिंह, एक्सईएन इंजिनियरिंग जितेन्द कुमार न्याती, विकास अधिकारी नैनवां जतन सिंह गुर्जर, हिण्डोली विकास अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीणा, पाटन विकास अधिकारी महेन्द्र मेहता, सहायक अभियंता हितेन्द्र कुमार मेहरा, विजय कुमार हुम्मड, दशरथ मीणा, अजहर खान आदि उपस्थित रहे।