2047 को दृष्टिगत रखते हुए विजन डॉक्यूमेंट तैयार करें-सीईओ जिला पंचायत
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकसित भारत की परिकल्पना अनुसार 2047 को दृष्टिगत रखते हुए सभी अधिकारी अपने-अपने विभागीय योगदान के संबंध में जिले के समुचित विकास के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार करें। प्रारंभिक तौर पर यह विजन डॉक्यूमेंट 23 दिसंबर को निषादराज भवन जिला पंचायत परिसर श्योपुर में आयोजित होने वाली वर्कशॉप में रखा जायेगा। सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों का विजन डॉक्यूमेंट इस कार्यशाला में प्रस्तुत करेंगे।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर डॉ वायएस तोमर, जिला योजना अधिकारी डॉ सुनील चौहान सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थेे।
सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि विभिन्न विभाग वर्ष 2047 तक की अवधि की परिस्थितियों का अध्ययन और आंकलन करते हुए विजन डॉक्यूमेंट तैयार करें, उस समय की आवश्यकताओं के अनुरूप इसे बनाया जायें। सडको, भवनों एवं अन्य इन्फ्रास्ट्रेक्चर से जुडे सभी निर्माण विभाग उस समय की जनसंख्या, सुविधाओं को दृष्टिगत रख कार्य योजना बनायें। इसी प्रकार स्वास्थ्य, शिक्षा, किसान, महिला, युवा, खेल, अनुसूचित जाति, जनजातीय, सामाजिक सुरक्षा आदि से जुडे सेवा प्रदाता विभाग अपनी योजनाएं उसी अनुपात में तैयार करें।
सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि भविष्य की आवश्यकताओं एवं सुविधाओं के दृष्टिगत तैयार किये जाने वाले विजन डॉक्यूमेंट का प्रस्तुतीकरण सुशासन कार्यशाला में विचार विमर्श के लिए रखा जायेगा। उन्होने निर्देश दिये कि विजन डॉक्यूमेंट पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों के विचारो का समावेशन भी किया जायें। उन्होने कहा कि जिला स्तर से फाइनल होने के उपरांत विजन डॉक्यूमेंट पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें।