मध्य प्रदेश

मुक्तिधाम में सीमेंट की कुर्सियां टूटी, पानी का बोर भी बंद पड़ा लोग परेशान

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> नगर लहार के भाटनताल स्थित मुक्तिधाम की अव्यवस्थाएं चरम पर है, बैठने की व्यवस्था के नाम पर डाली गई सीमेंट की कुर्सियों को असमाजिक तत्वों द्वारा तोडफोड दिया है। पानी के पीने की व्यवस्था तो वर्षो से बनी हुई है, मुक्तिधाम में कहने को दो पानी के बोर है लेकिन चालू स्थिति में एक भी नही हैएआखिर ऐसी कोंन सी बात है जो कई बार शिकायतों के बाबजूद भी आजतक स्थानीय मुक्ति धाम की सुध नहीं ली गयी नगर के समाज सेवी रवि पाराशर द्वारा जब समाज सेवियों को बुलाकर बात करनी चाही तो महज चार,पांच लोगों ने ही अपनी सहमति दर्ज कराई आखिर ऐसी कौंन सी शक्ति है जिससे लहार में हजारों की संख्या में भरे पडे समाजसेवी भयग्रस्त नजर आते दिखाई दे रहे।

 

लहार नगर पालिका होने के बाबजूद भी आज तक स्थानीय मुक्ति धाम में रोज साफ  सफाई क्यो नही कराई जाती है नगर में एक सुलझे हुए सफाई दरोगा एवं उनकी जबरदस्त टीम होने के बाद भी मुक्तिधाम की सफाई ब्यबस्था चरमराई हुई है आखिर किसकी सह पर ये फैसले लिए जाते है जिससे कि मुक्तिधाम की सफाई व्यवस्था पर रोक लगी हुई है।