क्राइमताजातरीनराजस्थान

सूने मकान से 30 लाख के जेवरात सहित नकदी पार

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> बूंदी शहर के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार रात चोरों ने एक सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर 30 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात सहित चार लाख रुपयों की नकदी ले भागे। वारदात के दौरान पीड़ित परिवार निजी काम से बाहर गया था और मकान की चाबी पड़ोसी को दी थी। पड़ोसी ने ही ताले टूटने और वारदात की सूचना पीड़ित को दी।

सदर थाने के एएसआई ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र की मारुति कॉलोनी में रहने वाले सर्वजीत रंगवानी शनिवार को किसी काम से परिवार सहित बाहर गये थे। मकान पर ताला लगाकर चाबी अपने पड़ोसी को दे गए। इसी बीच शनिवार देर रात 11 बजे उनके पड़ोसी ने मोबाइल पर मकान के ताले टूटने और चोरी की वारदात की सूचना दी। इस पर पीड़ित परिवार मौके पर पहुंचा तो मकान के ताले टूटे मिले और अंदर कमरों में रखा सामान बिखरा पड़ा मिला। बदमाश अलमारी और अन्य जगहों से सोने चांदी के जेवरात ले भागे। अलमारी से डायमंड अंगूठी, पैंडल, ब्रेसलेट, चैन सहित अन्य सामान गायब मिला। बदमाश करीब 30 लाख रूपए के जेवरात और 4 लाख रूपए की नकदी लेकर फरार हो गए।पीड़ित ने सदर थाने में चोरी की वारदात की शिकायत दी है। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है। चोरी की वारदात कब हुई इसका पता नहीं लग पाया है। लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्र वासियों में पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त है।