क्राइममध्य प्रदेश

लूट के बदमाशों के पीछे लगी पुलिस, गड्ढे में फसी कार तो बाइक लूटकर भागे

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> गोहद अनुभाग के चार थानों की पुलिस जब लूट के आरोपियों को पकडने के लिए चारों ओर से घेराबंदी कर उनका पीछा कर रही थी। तभी वे बदमाश एंडोरी थाना क्षेत्र के चक चंदोखर गांव में उनकी कार एक पंचायत सचिव पर कट्टा अडाकर उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए। घटना गुरुवार की दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने बदमाशों की कार जब्त कर ली है। दरअसल 8 अप्रैल को गोहद से कुछ बदमाश अर्जुन कॉलोनी निवासी मनीष शर्मा की कार किराए पर ले जाने के नाम पर लूट ले गए थे। जब पुलिस को पता चला तो गोहद पुलिस सक्रिय हुई और बदमाशों का पीछा कर रही थी कि इसी दौरान  एंडोरी के चक चंदोखर गांव में नाली में उनकी कार फंस गई। ऐसे में बदमाशों ने गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल के बाहर खडे पंचायत सचिव पर कट्टा तान दिया जिसके बाद उनकी बाइक व मोबाइल लूटकर भाग निकले। इस संबंध में जब एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी से बात की गई तो बताया कि अभी लुटेरे बदमाश फरार है लेकिन शीघ्र ही गिरफ्तारी करने का दावा किया जा रहा है।

 

नाली में फसी कार तो सचिव की बाइक लूटकर भाग

गोहद एसडीओपी को नरेंद्र सोलंकी ने बताया जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त कार में सवार कुछ लोग मुरैना से एंडोरी की ओर आए हैं। इस पर एसडीओपी सोलंकी ने मालनपुर, गोहद, गोहद चौराहा और एंडोरी थाना पुलिस को लेकर कार की घेराबंदी की। तभी एक बीच रास्ते में पुलिस की गाडी देख तेजी से बेक हुई। जैसे ही पुलिस ने कार का पीछा किया तो बदमाश चकमा देकर उक्त कार को छोडकर पीछे आ रही दूसरी कार में सवार हो गए। जिसके बाद पुलिस भी उनका पीछा करती रही। चक चंदोखर गांव में नाली में उनकी कार फंस गई। ऐसे में बदमाशों ने गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल के बाहर खडे पंचायत सचिव वीरेंद्र सिंह पुत्र बद्री सिंह कुशवाह निवासी कनीपुरा जो अपनी बाइक से घर जा रहे थे तो बदमाशों ने उनकी कनपटी पर कट्टा तान दिया तो जान बचाने के लिए उन्होंनेे अपनी बाइक बदमाशों के हवाले कर दिया, जिसके बाद ही मोबाइल लूटकर भाग निकले।

 

इनका कहना है:

हम बदमाशों के बहुत करीब है जल्द ही सभी गिरफ्त में होंगे, फिलहाल अभी कोई गिरफ्तार नहीं किया गया है।

-नरेन्द्र सोलंकी, एसडीओपी गोहद