राजस्थान

बूंदी जिले में वरिष्ठजनों व दिव्यांगजनों के लिए शिविर 17 से

कोटा.K.K.Rathore/ @www.rubarunews.com-  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश पर वरिष्ठजनों व दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से बूंदी जिले में पंजीयन एवं परीक्षण शिविरों का आयोजन 17 मार्च से होगा।
लोकसभा अध्यक्ष कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 व 18 मार्च को केशवरायपाटन में पंचायत समिति भवन परिसर तथा लाखेरी में लक्ष्मण सिंह हाड़ा मैरित गार्डन में पंजीयन एवं परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी तरह 19 व 20 मार्च को तालेड़ा पंचायत समिति भवन तथा बूंदी में रेड क्राॅस सोसायटी भवन में पंजीयन व परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
शिविरों के माध्यम से वरिष्ठजनों व दिव्यांगजनों को परीक्षण कर चिन्हित व पंजीकृत किया जाएगा। कुछ समय बाद आवश्यकता अनुसार उन्हें मोटराइज्ड साइकिल, व्हील चेयर, चश्मा, बत्तीसी, छड़ी सहित अन्य प्रकार के उपकरण निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे।