मध्य प्रदेश

गौ माता को चारा खिलाने से तैंतीस कोटि देवी-देवताओं को भोग लग जाता है : दीक्षित

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> सोमवार को स्थानीय मंशापूर्ण गौशाला पर भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा सेवा पखवाड़े के तहत गौमाताओं को हरा चारा खिलाते हुए परिषद के वरिष्ठ सदस्य मनोज दीक्षित ने गाय की महत्वता बतायी। साथ ही सुरेश बरुआ ने गाय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समझाया कि गौ माता से ही मनुष्यों के गौत्र की स्थापना हुई है, गौ माता के पंचगव्य के बिना  पूजा-पाठ व हवन सफल नहीं होते हैं और तन-मन-धन से जो मनुष्य गौ सेवा करता है वो वैतरणी गौ माता की पूंछ पकड़ कर पार करते है साथ ही उन्हें गौ लोकधाम में वास मिलता है ।

 

परिषद ने आज सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ करते हुए मंसापुरण गौशाला में गौ माता का पूजन किया और साथ ही एक ट्रॉली हरा चारा उपलब्ध कराया, इस अवसर पर अध्यछ कमलेश सैंथिया ने बताया कि 10 जुलाई तक सेवा पखवाड़े के तहत सम्पूर्ण देश के साथ ही भिण्ड शहर में भी परिषद के द्वारा विभिन्न सेवा कार्य किये जायेंगे इस अवसर पर अजय बसेडिया, गुड्डू वीरेन्द्र जोशी, डॉ. हिमांशु बंसल, जयप्रकाश शर्मा, दिलीप सिंह कुशवाह, शैलेंद्र शर्मा, रामवीर परिहार, विपिन चतुर्वेदी सहित परिषद व गोकुलधाम के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।