अप्रैल फूल को अप्रेल-कूल दिवस के रूप में मनाकर पक्षकारों के लिए बगिया तैयार की गई
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-01 अपै्रल 2024 को जिला न्यायालय श्योपुर द्वारा अपै्रल कूल दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें राकेश कुमार गुप्त माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर द्वारा जिला न्यायालय के अंतर्गत समस्त न्यायिक अधिकारी लीगल एड डिफेंस कांउसिल सिस्टम के पदाधिकारी अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों को संबाोधित करते हुए कहा की राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा अपै्रल फूल को अपै्रल कूल दिवस के रूप में नये तरीके से मनाने के लिए आव्हान किया गया है जिसके क्रम में यदि प्रत्येक अधिकारी एवं अधिवक्ता एक-एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं ले तो न्यायिक परिवार की ओर से मां वसुंधरा को हरा-भरा बनाने में एक छोटा सा योगदान दिया जा सकता है।
इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा न्याय सेवा सदन में स्थापित शिशु पालनागृह में आने वाले बच्चों, न्याय की उम्मीद से न्यायालय में आने वाले पक्षकारगण के विश्राम के लिए एक बगीया तैयार की गई जिसमें जिला न्यायालय के अंतर्गत पदस्थ समस्त अधिकारी एवं अधिवक्तागण द्वारा एक-एक पौधा लगाकर उसके पालन-पोषण की शपथ ली गई तथा यह संदेश दिया गया कि आज लगाया गया एक पौधा आने वाली पीढी के लिए पर्यावरण संरक्षण के लिए एक बड़ा कदम होगा।
इस अवसर पर राकेश कुमार गुप्त, माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर, मनोज कुमार मण्डलोई, प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, श्योपुर, श्री लीलाधर सोलंकी, विशेष न्यायाधीश, पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती बबीता होरा शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट, सुश्री मिताली पाठक, न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम श्रेणी, श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष ललित मुद्गल, उपाध्यक्ष राकेश सिंह जाट, सचिव मुस्ताक अहमद खान व अन्य अभिभाषकगण, एल.ए.डी.सी.एस. के चीफ मुरलीधर स्वर्णकार, डिप्टी चीफ बाबूसिंह वर्मन एवं माधौ खान उपस्थित रहें।