राजनीतिमध्य प्रदेश

कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर मोदी सरकार ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना साकार किया : शुक्ला

गोरमी.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> भारतीय जनता पार्टी के पित्र पुरुष जन संघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अबसर पर भाजपा मंडल गोरमी दुआरा  64 पोलिंगबुथो पर एक साथ बृक्षारोपण कर  डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया गया। मुख्य कार्यक्रम ग्राम कल्याण पूरा के कटारे फार्म हाउस पर आयोजित किया गया जहाँ पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राकेश शुक्ला एबम बिसेष अतिथि के रूप में किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया पूर्व मंडल अध्यक्ष गोकुल सिंह परमार एवं अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक ने की। बैठक के प्रारम्भ में सभी अतिथियों ने महान शिक्षाविद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यर्पण कर उनको नमन किया।इसके बाद मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक ने अतिथियों का स्वागत किया। एबम स्वागत भाषण दिया।इस अबसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक राकेश शुक्ला ने कहा कि आज हमारे लिये बड़े गौरव की बात है कि हमारे जिन महापुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जन संघ के रूप में जिस पौधे को रोपा गया था आज बो पौधा विशाल बट बृक्ष के रूप में तैयार हो गया है इसलिये हम सब डॉ मुखर्जी के बलिदान को भूल नही सकते।उनका सपना था कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति जिसको हमारे पीएम नरेंद मोदी ने पूरा कर दिया। इस अबसर पर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया ने डॉ मुखर्जी के जन्म से बलिदान तक कि यात्रा का विस्तार से बताया और आगे कहाँ की डॉ मुखर्जी हमेसा कहते थे एक देश मे दो प्रधान दो विधान दो निशान नही चलेंगे आज उनका सपना प्रधानमंत्री ने कश्मीर में धारा 370 की समाप्ति कर पूरा कर दिया हम सब कार्यकर्ताओ के लिये भी बो खुसी का क्षण था। कार्यक्रम की समाप्ति पर  कटारे फार्म हाउस पर एक दर्जन पौधों का रोपण किया गया और ये प्रण लिया गया कि इन पौधों को कार्यकर्ता अपने पुत्रों की तरह देखभाल करेंगे।बैठक का संचालन मंडल महामंत्री निर्मल आर्य ने किया अंत मे आभार प्रगट बरिष्ठ नेता श्रीकृष्ण कटारे ने किया। बैठक में मुख्य रूप से बरिष्ठ नेता श्रीकृष्ण कटारे, राजकुमार जैन जयवीर पुरोहित, दलवीर सिंह तोमर, अरविंद वर्मा कमलेश वेशान्दर जगदीश सोनी, पटेल यादव, निर्मल आर्य, रामजीलाल थापक धुर्व शर्मा, मनीष अग्रवाल, ऋषिकेश शर्मा, राजेन्द्र गुर्जर सरपंच, दिनेश यादव  सोनू भदौरिया, अरविंद जैन, विधिराम कटारे, नाथू पटेल, राय सिंह जाटव, नीरज यादव, राहुल कटारे, सुरेश सोनी, डॉ वेदप्रकाश शर्मा, भान सिंह नरवरिया, उज्ज्वल कटारे, सोनू यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।