राजस्थान

बाल रक्षक प्रतिष्ठान की नेशनल वेबिनार में बून्दी की अध्यापिका ने किए अपने नवाचार साझा

बून्दीKrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>बून्दी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरुन्धन की अध्यापिका श्रीमती शोभा कँवर ने आपदा में प्रबंधन व अपने नवाचारों को राष्ट्रीय स्तर की वेबिनार में साझा किए।
यह प्रतिष्ठान ड्राप आउट बालको के लिए कार्य करता है। इस प्रतिष्ठान द्वारा प्रतिदिन एक वेबिनार का आयोजन किया जाता है जिसमे देश के अलग – अलग प्रान्तों से शिक्षक जुड़ते हैं।एक शिक्षक या शिक्षा विद या कोई प्रतिष्ठत व्यक्ति को अपने विचार साझा करने का अवसर दिया जाता है।
श्रीमती कँवर ने कोरोना काल मे किये गए अपने कार्यो व नवाचारों से देश के शिक्षकों को रूबरू करवाया।