राजस्थान

डाकिए को पाती पुस्तक में श्रेष्ठ लेखन के लिए बूंदी की रेखा शर्मा सम्मानित Bundi’s Rekha Sharma honored for best writing in Dakiye Ko Pati book

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>  माधोपुर में आयोजित ‘पाती’ श्रृंखला में ‘डाकिए को पाती’ एवं ‘बिटिया की पाती बाबुल के नाम’ कनिष्ठ वर्ग  की पुस्तकों का विमोचन जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर सुरेश कुमार ओला, मुख्यमंत्री कर सलाहकार फारुख के आतिथ्य में हुआ। साहित्यकार व आईएएस डॉ. सूरज सिंह नेगी व डॉ. मीना सिरोला के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में डाकिए को पाती पुस्तक में  श्रेष्ठ लेखन के लिए बूंदी की रेखा शर्मा को सम्मानित किया गया। साथ ही बिटिया की पाती बाबुल के नाम पुस्तक हेतु बूंदी की नेहल चोपदार, निशा सैनी, प्रिया दुबे, मुस्कान गुर्जर का पुस्तक एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।  कार्यक्रम का विशेष आकर्षण बाल लेखिकाओं का एवं डाकिया भाइयों का सम्मान रहा। कार्यक्रम में जोधपुर बूंदी ,जयपुर ,अजमेर,टोंक केकड़ी ,देहली ,फरीदाबाद ,मथुरा  तथा अन्य स्थानों की प्रतिष्ठित लेखिकायें ,लेखक एवं बालिकाएं परिजनों के साथ मौजूद रहे।

डाकिए को पाती पुस्तक में श्रेष्ठ लेखन के लिए बूंदी की रेखा शर्मा सम्मानित Bundi’s Rekha Sharma honored for best writing in Dakiye Ko Pati book