राजस्थान

94.8 प्रतिशत उपलब्धि के साथ बूंदी शीर्ष पर

बूूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  कोरोना वैक्सीनेसन के सभी चरणों में बूंदी जिला 94.8 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर प्रदेश में शीर्ष स्थान पर हैं। जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता के निर्देशन में चल रहे टीकाकरण अभियान के सभी चरणों में बूंदी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अव्वल स्थान प्राप्त किया है।
जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा है कि बूंदी वासियों की सजगता और जागरूकता के कारण हम प्रदेश में नंबर वन और देश में भी अग्रणी स्थान पर हैं।इसके लिए बूंदी साधुवाद की पात्र है। आगामी चरणों में भी श्रेष्ठ उपलब्धि की पूर्ण अपेक्षा है। उन्होंने बताया कि जिले में विभिन्न विभागों के अब तक हुए टीकाकरण से वंचित कार्मिकों के लिए शुक्रवार को अंतिम अवसर दिया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि अब तक 7 हजार 147 कार्मिकों को वैक्सीन की पहली तथा 562 कार्मिकों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। उन्होंने अपील की है कि वंचित कार्मिक शुक्रवार को अंतिम अवसर का पूरा लाभ उठाएं

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com