राजस्थान

बूंदी के शिक्षक किशन कहार हुए छत्तीसगढ़ में सम्मानित

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- अखिल भारतीय कश्यप कहार निषाद भोई समन्वय समिति के तत्वावधान में रायपुर ( छत्तीसगढ़) में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में राजस्थान के बून्दी जिले से दुर्व्यसन मुक्ति मंच के संयोजक व शिक्षक कवि किशन लाल कहार को प्रतिक चिन्ह भेंट कर व शाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया। शिक्षक कवि कहार को यह सम्मान नशामुक्ति, साहित्य,व समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय उपलब्धियों के उपलक्ष में दिया गया है। साथ ही राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए शिक्षक कवि किशन लाल कहार ने देश के अठाईस राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेश के प्रतिनिधियों को नशा-मुक्ति के लिए भी प्रेरित किया।