खेलताजातरीनराजस्थान

राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बून्दी की खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>भीलवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बूंदी जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बून्दी की टीम वापिस लौटी। बूंदी जिले की इस बास्केटबॉल टीम में समृद्धि हाडा, दृष्टि खुराना, नेत्रा चोबीसा, चेष्ठा गौड़ सम्मिलित रही। बास्केटबॉल में अच्छा प्रदर्शन कर बूंदी आगमन पर अभिभावको ने स्वागत सत्कार करते हुए कहा कि यह सभी खिलाड़ी आगे भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा में अपने हुनर, खेल की बारीकियों को लक्ष्य बनाकर अपनी खेल प्रतिभा में सफलता की ओर बढ़ते रहे।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर आई खिलाड़ियों का बूंदी अभिभावकगणों प्रियांशु सक्सेना, नमन जैन, एडवोकेट नागेंद्र सिंह हाडा, अनीता जादौन, आशीष खुराना, आदित्य, मानसिंह हाडा, ओमप्रकाश जैन, कमलेश जैन, संस्कृति हाडा, पार्थ राठौर आदि ने देवपुरा में बूंदी खिलाड़ियों का डोल नगाड़ों की थाप पर फूलमाला पहनाकर जोशीला स्वागत किया। इस अवसर पर बास्केटबॉल की खिलाड़ी समृद्धि हाडा, दृष्टि खुराना, नेत्रा चोबीसा, चेष्ठा गोड ने जिला स्तर से राज्य स्तर पर प्रतिभा में भाग लेने में सभी अभिभावकों को जिम्मेदारी से सहयोग करने के लिए धन्यवाद देकर खेल अधिकारियों, निर्णायकों का आभार व्यक्त किया।