राजस्थान

बूंदी महोत्सव- विदेशी पर्यटकों ने चाक में बर्तन बनाना सीखा Bundi Festival foreign tourists learned to make utensils in chalk

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> बूंदी महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन रविवार को विदेशी पर्यटकों ने विलेज सफारी का आनंद उठाया। इसके तहत सभी पर्यटक पर्यटन स्वागत केंद्र केंद्र से एकत्रित होकर वाहनों में सवार होकर ठीकरदा गावँ पहुचे। जहां वह ग्रामीण रहन-सहन वेशभूषा व संस्कृति से रूबरू हुए। पर्यटक स्वागत केन्द्र से विदेशी सैलानियों के वाहनों को नगर परिषद सभापति मधु नुवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बूंदी महोत्सव विदेशी पर्यटकों ने चाक में बर्तन बनाना सीखा Bundi Festival foreign tourists learned to make utensils in chalk

ठीकरदा गांव में विदेशी पर्यटकों ने चाक में बर्तन बनाना , मांडने बनाना, आंगन को लीपना व उसमें कलाकृतियां बनाना सीखा। ग्रामीण जनजीवन से रूबरू होकर विदेशी पर्यटक बहुत आनंदित व खुश नजर आए। ठीकरदा गावँ पहुचने पर सभी पर्यटकों का तिलक लगा व माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके उपरांत सभी पर्यटकों ने लोक कलाकार द्वारा प्रस्तुत लोकगीत व लोकनृत्य का आनंद लिया।इस दौरान जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह, नगर परिषद आयुक्त महावीर सिसोदिया, उपखण्ड अधिकारी बूंदी सोहनलाल, बूंदी महोत्सव समिति के सदस्य पुरूषोत्तम पारीक, विकास अधिकारी मोहनलाल मीणा, जिला रसद अधिकारी शिवजीराज जाट आदि मौजूद रहे।