खेलराजस्थान

प्रदेश में बूंदी जिले ने खेलों में बनाई पहचान- चन्द्रावती कंवर Bundi district made a mark in sports in the state- Chandravati Kanwar

Bundi district made a mark in sports in the state

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राज्य सरकार ने प्रदेश में खिलाडियों को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक से बढ़कर एक निर्णय लेकर उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया हैं। बूंदी जिले ने प्रदेशभर में खेलों में अलग पहचान बनाई हैं। ऐसा कहना हैं जिला प्रमुख चन्द्रवती कंवर का, जो आज 66वीं राज्य स्तरीय टेनिस वॉलीबॉल एवं थ्रोबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित कर रही थी। जिला प्रमुख ने उन्होंने विजेता टीमों का बधाई देते हुए कहा कि खेल राज्यमंत्री मंत्री अशोक चांदना ने राज्य में खेलों को बढावा देकर इतिहास कायम कर दिया है। खेल के साथ ही पढ़ाई भी आवश्यक है। शिक्षा के बिना जीवन का विकास संभव नहीं है। 66वीं राज्य स्तरीय टेनिस वॉलीबॉल एवं थ्रोबॉल प्रतियोगिता का गुरूवार को सतरंगी कार्यक्रम के साथ समापन समारोह जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर के मुख्यातिथ्य मे सम्पन्न हुआं।

प्रदेश में बूंदी जिले ने खेलों में बनाई पहचान- चन्द्रावती कंवर Bundi district made a mark in sports in the state- Chandravati Kanwar

कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर ने सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों व अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के तहत 34 जिलों की टीमों ने थ्रो बॉल व टेनिस वॉलीबॉल में भाग लेकर खेल भावना के साथ उत्कृट प्रदर्शन किया। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेंद्र व्यास ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और थ्रोबॉल व टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम की घोषणा की। इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश गोस्वामी, सीपी राठौर, उदय लाल मेघवाल भी मौजूद रहे। थ्रो बॉल प्रतियोगिता के संयोजक मनीष निबेल व टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता के संयोजक ओमप्रकाश वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह में शारीरिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शिवराज खींची, सहायक निदेशक धनराज मीणा, बीकानेर से आए पर्यवेक्षक विद्याधर सालवी, टेनिस वॉलीबॉल के उपाध्यक्ष रमेश वर्मा, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश, शारीरिक शिक्षक सत्यनारायण मीणा, पंकज शर्मा, रितेश यादव, रवि गौतम सहित कई मौजूद रहे। इस दौरान अतिथियों ने यहां पर भामाशाह व प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले शारीरिक शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।

टेनिस वॉलीबॉल में गंगानगर, अजमेर तो थ्रो बॉल में बीकानेर, बूंदी व जोधपुर रहे विजेता

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ओमप्रकाश गोस्वामी ने बताया कि टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता (17 वर्ष) में प्रथम स्थान गंगानगर, द्वितीय अजमेर व तृतीय स्थान पर सीकर की टीम रही। इसी तरह 17 वर्ष छात्रा में प्रथम अजमेर, द्वितीय स्थान बीकानेर व चूरू की टीम तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में 19 वर्ष छात्र में गंगानगर प्रथम, बूंदी द्वितीय व जालौर तृतीय स्थान पर रही।  वहीं 19 वर्ष छात्रा में गंगानगर प्रथम, झुंझुनू द्वितीय व जालौर तीसरे स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि  थ्रो बॉल प्रतियोगिता के (17 वर्ष) में बीकानेर प्रथम, दूसरे स्थान पर जोधपुर एवं बूंदी तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह 17 वर्ष छात्रा में बीकानेर प्रथम स्थान, चूरू द्वितीय स्थान, नागौर तीसरे स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि 19 वर्ष छात्र में बूंदी ने बाजी मारी। द्वितीय स्थान स्थान पर बीकानेर व तृतीय स्थान पर गंगानगर की टीम रही। उन्होंने बताया कि 19 पर छात्रा में प्रथम स्थान जोधपुर, द्वितीय स्थान गंगानगर व तीसरा स्थान बीकानेर ने प्राप्त किया। विजेता टीमों को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी व शील्ड प्रदान की। इस अवसर पर व्याख्याता पंकज सिसोदिया, सुनील कुमार शर्मा, लाभचंद कुशवाह, वरिष्ठ अध्यापक रेहाना चिश्ती, व अध्यापिका निधि गंगवाल ने आकर्षक रंगोली सजाई। कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र कुमार शर्मा व्याख्याता ने किया।