सर्राफा संस्थान के प्रतिनिधिमंडल ने की सतीश पूनिया से मुलाकात
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-श्री सर्राफा संस्थान के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरियाणा के चुनाव प्रभारी सतीश पूनिया से दिल्ली प्रवास के दौरान कनॉट प्लेस पर मुलाकात की। संस्थान के सचिव नवरत्न बील्या ने बताया कि मुलाकात के दौरान बूंदी जिले की समस्याओं एवं व्यापारिक विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही उन्हें बूंदी आने का निमंत्रण दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में सर्राफा संस्थान के उपाध्यक्ष अनंत तोषनीवाल, कोषाध्यक्ष मनीष लखोटिया, सह-सचिव राजीव भण्डारी, वरिष्ठ सदस्य बालकिशन बील्या आदि शामिल थे।